logo

अब बोका नहीं रहे झारखंडी, विपक्ष की मनमर्जी नहीं चलने देंगे; छीन लेंगे अपना हक- हेमंत सोरेन

sarkar_apke_dwar.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के बलियापुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा है कि हमलोग (आदिवासी) थोड़ा बोका टाइप लोग हैं। बुद्धि कम है शरीर मजबूत। यही वजह है कि दूसरे लोगों ने राज्य को जैसे-तैसे चलाकर खड्डे में डाल दिया। अब जाकर हमारी आंख खुली है। बुद्धि खुली तो मूलवासी-आदिवासी की सरकार बनी। गांव-गांव में शिविर लगा है। दूसरे जिलों से लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे। अब झारखंडी लोग बोका नहीं रहा है। हम अब विपक्ष की मनमर्जी नहीं चलने देंगे। 


केंद्र से हमें 1.36 लाख करोड़ सीधी तरह नहीं मिलेगा,लड़ाई लड़नी होगी
सीएम ने आगे कहा कि 1.36 लाख करोड़ रुपये कोयला का बकाया है केंद्र के पास। जब भी पैसा मांगने जाते हैं मेरे पीछे एजेंसी छोड़ देता है। चेतावनी दी जाती है कि चुप रहो वरना जेल में ठूस देंगे। यदि 1.36 लाख करोड़ हमको मिल जाता तो उसी क्षण पिछड़ेपन का कलंक मिटा देते। सर्वजन पेंशन योजना के तहत 2500 रुपया पेंशन देते। बकाया पैसा मिलता तो हमारी सरकार 500 रुपये का गैस सिलेंडर देती लेकिन यह सीधी तरह नहीं मिलेगा। हमें लड़ाई लड़नी होगी। अब झारखंड का लोग बोका नहीं है। आज पिछड़ा, दलित, आदिवासी अल्पसंख्यक बच्चे विदेश पढ़ने जा रहे हैं। झारखंड आपके हक और अधिकार पाने की रास्ता खोलेगी।